16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम व वीवीपैट मशीनों का हुआ रैंडमाइजेशन

डीसी ने प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर की चर्चा

डीसी ने प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर की चर्चा सिमडेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम व वीवीपैट मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन समाहरणालय सभागार में किया गया. इस दौरान उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. रैंडमाइजेशन से पूर्व राजनीतिक दलों को इसकी प्रक्रिया समझायी गयी. इसके बाद जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों सिमडेगा व कोलेबिरा के मतदान केंद्रों की संख्या अनुसार आरक्षित सहित बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया. जानकारी के अनुसार कुल 571 मतदान केंद्रों को 571 बीयू, 571 सीयू व 571 वीवीपैट का आवंटन किया गया. इसके अलावा 16 प्रतिशत बीयू, 16 प्रतिशत सीयू व 26 प्रतिशत वीवीपैट को आरक्षित रखा गया. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी, नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें