14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के 165 स्टूडेंट्स को मिला जॉब

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के सत्र 2022-24 के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट ड्राइव समाप्त हो गया. सत्र 2022-24 के 165 स्टूडेंट्स 41 विभिन्न कंपनियों में प्लेस हुए हैं.

फोटो भी है – 91 प्रतिशत स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट – अधिकतम 15.2 लाख रुपये व औसतन छह लाख रुपये का पैकेज मिला संवाददाता, पटना ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के सत्र 2022-24 के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट ड्राइव समाप्त हो गया. सत्र 2022-24 के 165 स्टूडेंट्स 41 विभिन्न कंपनियों में प्लेस हुए हैं. अधिकतम 15.2 लाख रुपये व औसतन छह लाख रुपये के पैकेज पर विभिन्न पदों पर चयनित किये गये हैं. कुल 91 प्रतिशत स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है. कुल 219 स्टूडेंट्स में 165 का प्लेसमेंट हो गया है. बाकी कई छात्र प्लेसमेंट में शामिल नहीं हुए हैं. प्लेसमेंट सीजन में फेडरल बैंक, केनरा रोबेको एएमसी, कॉम्फेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, आइडीबीआइ बैंक, पैंटालून्स, अमूल, एचडीएफसी एएमसी, आइटीसी, पेप्सीको, बर्जर पेंट्स, जीविका, आइसीआइसी प्रूडेंसियल, एसबीआइ लाइफ, मैक्स फैशन, रिलायंस डिजिटल, इमामी, यूनाइटेड एकता, इंडस टावर्स, प्रिज्म जॉनसन जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हुईं. इसकी जानकारी देते हुए सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थान के निदेशक डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि यह संस्थान रोजगार व रोजगार सृजन की दिशा में शुरू से ही अग्रणी रहा है. प्रत्येक वर्ष नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने चयनित छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. संस्थान के कुलसचिव सुधीर कुमार ने प्लेसमेंट सेल के क्रियाकलाप को धन्यवाद दिया. संस्थान की प्लेसमेंट प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने कहा कि ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान ने खुद को राज्य में एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्थापित किया है और सफल प्लेसमेंट ने इसकी स्थिति को और मजबूत कर दिया है. प्लेसमेंट के कार्य में अनुमेहा सिंह, नवीन रंजन के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें