22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार, एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद

शिकारपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाने को लेकर हथियार के साथ जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाने को लेकर हथियार के साथ जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में शिकारपुर थाना क्षेत्र के मंगरहरी गांव निवासी मुस्ताक मियां, इमरान अंसारी और भोला साह के नाम शामिल हैं. उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पोखरिया चौक पर एसआई जय कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच किया जा रहा था. वाहन जांच के क्रम में दो बाइक पर सवार तीन युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए आये और पुलिस को देख भागने लगे. ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों बाइक सवार युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जांच के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा और 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन सघन रूप से वाहन जांच के दौरान तीनों पकड़ लिये गये. चुनाव को देखते हुए वाहन जांच अभियान तेज पुलिस प्रशासन की ओर से चुनाव को देखते हुए वाहन जांच अभियान तेज कर दी गयी है. नगर के आरओबी, चीनी मिल रोड, भसुरारी रोड, पकड़ी ढाला समेत सभी इंट्री प्वाइंट पर सघन वाहन जांच जारी है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि वाहन जांच का ही परिणाम है कि तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों की अलग अलग टीम नगर के सभी इंट्री प्वांइट पर चेकिंग कर रही हैं तो वही ग्रामीण इलाकों में भी वाहन चेकिंग करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस शराब तस्करों और अशांति फैलाने वालों पर भी नजर रखे हुए है. किसी भी प्रकार के अपराध और अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें