16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : आज स्कूलों में मनायी जायेगी सम्राट अशोक की जयंती

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल को सभी स्कूलों में सम्राट अशोक की जयंती मनायी जायेगी. इसमें मिशन दक्ष और विशेष कक्षा के बच्चे शामिल हाेंगे.

-मिशन दक्ष और विशेष कक्षा में शामिल हुए बच्चे

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में सोमवार से प्राथमिक व मध्य विद्यालय में मिशन दक्ष और उच्च माध्यमिक स्कूलों में विशेष कक्षा प्रारंभ हुई. विशेष कक्षा सुबह आठ से 10 बजे तक संचालित की गयी. पहले दिन होने के कारण कई स्कूलों में बच्चों की संख्या कम रही, तो किसी स्कूल में मिशन दक्ष की कक्षा में अच्छी संख्या में बच्चे शामिल हुये. सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन भी कराया गया. जिला शिक्षा कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार जिले के सभी स्कूलों में मिशन दक्ष और विशेष कक्षा आयोजित की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल को सभी स्कूलों में सम्राट अशोक की जयंती मनायी जायेगी. इसमें मिशन दक्ष और विशेष कक्षा के बच्चे शामिल हाेंगे. शिक्षकों को सुबह आठ बजे से पहले आने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर बच्चों को सम्राट अशोक के बारे में बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को स्कूलों में रामनवमी की छुट्टी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें