रामनगर. सोमेश्वर धाम की यात्रा कर लौटते एक 14 वर्षीय किशोर की एसएसबी के त्रिवेणी कैंप के समीप एक पहाड़ी झरने में डूबने से श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई. कालका माता के दर्शन के बाद मृतक एक पहाड़ी झरने के तालाब में नहा रहा था. इस बीच उसका पैर पत्थर में फंस गया. जिससे उसके साथ मौजूद साथियों ने उसे ढूंढकर बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी सांसे कमजोर पड़ने लगी थी. थाेड़ी देर में ही किशोर की सांसें थमनी शुरू हो गई और युवक की मौत हो गई. एसएसबी के अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग कार्यालय गोबर्धना को दिया. साथ ही गोबर्धना पुलिस के थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता को सूचित किया गया. सूचना पाते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.जहां उसके परिजनों को सूचित किया गया. साथियों से मिली जानकारी अनुसार बेतिया के पुरानी गुदरी निवासी लालबाबू साह का 14 साल का बेटा गौतम कुमार अपने चार पांच साथियों के साथ कालका मन्दिर में गया. वहां से लौटने के क्रम में एसएसबी 65 वीं वाहिनी के त्रिवेणी कैप के पास उसके साथियों के साथ वह पहाड़ी झरने में नहाने लगा. जहां पत्थर में उसका पैर फंसने से वे पानी के अंदर फंस गया. जब उसके साथियों को वह बाहर नहीं दिखा. तो वे उसे खोजने में जुट गए. थोड़े देर में उसे खोज तो लिया. लेकिन देर होने से उसकी से उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों ने उसका अंत्यपरीक्षण से इनकार कर दिया है.
सोमेश्वर यात्रा में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत
सोमेश्वर धाम की यात्रा कर लौटते एक 14 वर्षीय किशोर की एसएसबी के त्रिवेणी कैंप के समीप एक पहाड़ी झरने में डूबने से श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement