प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के मंठिया मोरसंडी गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक सात वर्षीय बच्चा लापता हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने बचा लिया गया. लापता चिंटू कुमार की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के खरौना निवासी हीरामन सहनी के पुत्र चिंटू कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरा बच्चा उमेश सहनी का पुत्र विवेक कुमार है. घटना के बाद पहुंचे सीओ व पुलिस ने मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि गांव के अर्जुन सहनी के नाती चिंटू कुमार अपने साथियों के साथ सोमवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. यह देख नहा रहे अन्य बच्चे शोर मचाने लगे़ आसपास के लोग पहुंचे तबतक चिंटू डूब चुका था. देर शाम तक चिंटू नहीं मिला था. चिंटू कई वर्षों से अपनी मां कमली देवी के साथ नाना के घर रहता था. चिंटू दो भाइयों में बड़ा है. सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि गोताखोरों के प्रयास से एक बालक को बचा लिया गया है. वहीं चिंटू की तलाश की जा रही है. अंधेरा होने की वजह से उसकी तलाश रोक दी गयी है. मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोज करायी जायेगी़
Advertisement
मोतीपुर :: नदी में नहा रहे दो बच्चे डूबे, एक लापता, दूसरे को लोगों ने बचाया
मोतीपुरथाना क्षेत्र के मंठिया मोरसंडी गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक सात वर्षीय बच्चा लापता हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने बचा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement