हरिहरगंज.
हरिहरगंज नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ता इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहे हैं. इसे लेकर लोगों में विभाग के प्रति रोष है. बिजली की आंख मिचौली से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. रात में बिजली नहीं रहने पर रतजगा करना पड़ता है. उस पर भी मच्छरों का प्रकोप. नियमित बिजली नहीं मिलने के कारण व्यवसाय व खेती कार्य पर भी असर पड़ रहा है. लोग बिजली कटौती के साथ-साथ लो-वोल्टेज की समस्या से भी जूझ रहे हैं. लोगों ने बताया कि प्रत्येक माह बिजली बिल नहीं मिलता है. दो-चार माह का एक ही बार बिजली बिल ब्याज जोड़कर दे दिया जाता है. जिसे भरने में गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी होती है. भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन का कहना है कि इस भीषण गर्मी में बिजली संकट के कारण लोगों का हाल बेहाल है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग हरिहरगंज सब स्टेशन की बिजली कहीं अन्यत्र सप्लाई कर रहा है. व्यवसायी विश्वदीप कुमार ने कहा कि बिजली आधारित व्यवसाय करने वाले लोगों को भारी आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है. वहीं अनुज कुमार ने कहा कि बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. कई उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली में सुधार नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले आंधी-तूफान के कारण भागोडीह में कई टावर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण विद्युत संबंधी समस्या उत्पन्न हो गयी है. फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत सप्लाई दी जा रही है. क्षतिग्रस्त टावर में जोर-शोर से काम चल रहा है. काम पूरा होते ही बिजली की समस्या दूर कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हरिहरगंज में बिजली बीमोड़ से आती है. जबकि छतरपुर की बिजली मेदिनीनगर से आती है. जिसकी बिजली है, उसी को दिया जाता है.