संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय में एडमिशन की स्वीकृति अब तक नहीं मिल पायी है. स्वीकृति के लिए जल्द ही विवि यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करेगा. आवेदन के लिए सोमवार से लिंक एक्टिव कर दिया गया है. अप्रैल में आवेदन करने के बाद मई या जून से पहले एडमिशन के लिए स्वीकृति मिल जायेगी. इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जून-जुलाई तक एडमिशन लिया जा सकता है. अभी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो के द्वारा पिछले सत्र से ही एडमिशन पर रोक लगी है. क्योंकि विवि के पास नैक की मान्यता नहीं थी. अब विवि के पास नैक की मान्यता है. इस कारण नये सत्र 2024-25 में एडमिशन की अनुमति मिलने की पूरी उम्मीद है. एनओयू अब पटना से नालंदा शिफ्ट हो गया है. नालंदा से ही यूनिवर्सिटी का काम चल रहा है. हालांकि पटना में परीक्षा केंद्र रहेंगे. ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. ऑफलाइन कक्षाओं के लिए नालंदा से पटना और पटना से नालंदा प्रतिदिन बस चलाने को लेकर भी एनओयू प्रयास कर रही है. एनओयू के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि 15 अप्रैल को मान्यता के लिए डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो का पोर्टल खुल गया है. विवि मान्यता के लिए आवेदन करेगा. जून-जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
कैंपस : एनओयू में जून-जुलाई से शुरू हो जायेगी नामांकन प्रक्रिया
नालंदा खुला विश्वविद्यालय में एडमिशन की स्वीकृति अब तक नहीं मिल पायी है. स्वीकृति के लिए जल्द ही विवि यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement