औरंगाबाद. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी दिया जायेगा. ये बाते बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने कही. वे सोमवार को बभंडीह खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलायेंगे. गरीबी और बेरोजगारी दूर होगी. बिहार में बिजली सबसे अधिक महंगी है. हर घर के लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त में बिजली दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जन वचन के 24 मुद्दे साथ लाया हूं. हर मुद्दे पर काम करूंगा. मैने पांच लाख को नौकरी दी है. निवेश कराने का काम शुरू किया तो चाचा पलट गये. मोदी सरकार ने 17 साल में कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना खत्म करेंगे पहले जैसे बहाली करते थे वैसे करेंगे. चार हजार करोड़ एक लोकसभा क्षेत्र को मिलेगा जिससे गांव का विकास होगा. उन्होंने इंडी गठबंधन से राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा को लोगों से सांसद बनाने की अपील की. इस दौरान प्रत्याशी अभय कुशवाहा, काराकाट के राजाराम सिंह व पलामू की मंसा भूइंया को माला पहनाने की इजाजत भीड़ से मांगी और माला पहनाया. सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा एवं संचालन मनोज यादव ने किया. मौके पर राजद नेता श्याम रजक, अब्दुलबारी सिद्दीकी, विधायक राजेश कुमार, आनंद शंकर सिंह, विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, मो नेहालुद्दीन, पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, सुरेश मेहता, ई सुबोध कुमार सिंह, विजय गुप्ता आदि ने सभा को संबोधित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, मुखिया सिकंदर यादव, रवींद्र यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. तेजस्वी की सभा में अंबा के बैजनाथ मेहता ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की.
BREAKING NEWS
Advertisement
इंडी गठबंधन की सरकार बनी, तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी : तेजस्वी
बभंडीह खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement