बासोपट्टी . झंझारपुर लोकसभा के एक्सपेंडेचर ऑब्जर्वर राजीव शंकर कदम एवं प्रवीण गावस्कर ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया. बासोपट्टी थाना क्षेत्र के दुहबी बाजार, छतौनी समेत अन्य सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में लोकसभा चुनाव को लेकर गतिविधियों का जायजा लिया. ऑब्जर्वर ने अधिकारियों को कई बिंदुओ पर दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कई गांव हैं जिसको लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है. सीमा से सटे गांवों में प्रशासन काफी सजग है. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त कराने को लेकर स्थानीय अधिकारी को विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिया है. क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान जयनगर एसडीओ बीरेंद्र कुमार, डीएसपी विप्लव कुमार, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ पूजा कुमारी, पीएसआई प्रिया कुमारी सहित कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. अधिकारियों की टीम ने इंडो-बॉर्डर नेपाल सीमा सहित बासोपट्टी बाजार एवं अन्य जगहों पर जायजा लिया.
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण
झंझारपुर लोकसभा के एक्सपेंडेचर ऑब्जर्वर राजीव शंकर कदम एवं प्रवीण गावस्कर ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement