विनय कुमार किंकर, औरंगाबाद. वोट करें-देश गढ़े अभियान के तहत प्रभात खबर की ओर से मदनपुर प्रखंड के शिवगंज के शहरी व ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इस अभियान में सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए. प्रभात खबर के बैनर व तख्तियों के साथ विद्यार्थियों ने कतारबद्ध होकर मतदाताओं से बूथ तक पहुंच कर मतदान करने की अपील की. रास्ते में रूककर बच्चों ने पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश दिया. मतदाता जागरूकता रैली में द काईजर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से निकलकर शिवगंज पशु मेला, मुख्य बाजार होते हुए तेलड़िहा मोड़ पहुंची. पुनः जागरूकता रैली विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गयी. रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने वोट हमारा है अनमोल, कभी न करेंगे इसका मोल, वोट हमारा है अधिकार, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो सहित अन्य कई नारे लगाये और मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया. रैली को देखकर लोगों ने प्रभात खबर के इस अभियान को सराहा बल्कि मतदान करने के लिए संकल्प भी लिया. छात्र-छात्राओं ने शहर के मतदाताओं से 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. जागरूकता रैली के समापन के बाद शिक्षिका साक्षी पांडेय व पूनम कुमारी ने छात्रों को शपथ दिलायी कि अपने मम्मी-पापा और आस-पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी ताकि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में इस बार सबकी भागीदारी निश्चित हो. कार्यक्रम में प्राचार्य नितेश कुमार,शिक्षिका सीमा शर्मा, प्रमोद कुमार, उपेंद्र सिंह, श्वेता कुमारी, निक्की कुमारी, अनुज कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे. हर किसी ने की प्रभात खबर अभियान की सराहना फोटो नंबर-110-अभिषेक कुमार सिंह चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. पांच साल में हमें वोट देने का मौका मिलता है. हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. हम लोग हमेशा इसमें भागीदार रहेंगे और लोगों को जागरुक भी करेंगे. अभिषेक कुमार सिंह, चीफ एकेडमिक एडवाइजर फोटो नंबर-111-कपिल कुमार प्रभात खबर का यह अभियान तारीफ के काबिल है. समाज व देश निर्माण के लिए लोगों में ऐसे ही जागरूकता की जरूरत है. बहुत ही सार्थक अभियान है. 19 अप्रैल को वोट देने जरूर जाना है. कपिल कुमार, विद्यालय के प्रशासक फोटो नंबर-112-हरिद्वार कुमार सिंह ऐसे ही कोशिश बनी रही तो आने वाले दिनों में 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है. खुद मतदान करेंगे और दूसरे को भी प्रेरित करेंगे. वोट के महत्व के बारे में जागरूक होना चाहिए. हरिद्वार सिंह, विद्यालय सचिव फोटो नंबर-113-अमरेंद्र मिश्रा ऐसे जागरूकता अभियान से ही मत प्रतिशत बढ़ेगा. सभी को मतदान का महत्व समझना चाहिए. मेरी अपील होगी कि 19 अप्रैल को वोट जरूर करें. यह हमारे जिले व क्षेत्र का सवाल है. अमरेंद्र मिश्रा, शिक्षक फोटो नंबर-114-अमित कुमार यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका प्रत्येक पांच वर्ष में मिलता है. सांसद हमारा विकास के पैमाने पर खरा उतरें. इसकी जवाबदेही भी हमें ही निभानी है. अमित कुमार, शिक्षक फोटो नंबर-115- रूबी कुमारी प्रभात खबर ने जिस मुहिम की शुरुआत की है उसमें प्रबुद्ध लोग भागीदार बने और इस मुहिम को सफल बनाएं. इस मुहिम में सभी का योगदान जरूरी है. सभी से अपील है कि 19 अप्रैल को वोट जरूर डाले. रूबी कुमारी, शिक्षिका फोटो नंबर-116-श्वेता कुमारी प्रभात खबर ने बहुत अच्छा काम किया है. मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाना आसान काम नहीं है. निश्चित तौर पर इससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. श्वेता कुमारी, शिक्षिका
Advertisement
वोट हमारा है अनमोल, कभी न करेंगे इसका मोल
प्रभात खबर की ओर से मदनपुर के शिवगंज में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement