25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरना टोला के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की गयी जान, लोगों ने किया हंगामा

बीडीओ-सीओ के आश्वासन के बाद सड़क जाम हुआ समाप्त

सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवारी निवासी अरविंद कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत के खिलाफ ग्रामीणों ने आरा- अरवल मुख्य मार्ग को एकवारी के समीप मुआवजे को लेकर सड़क जाम किया. बाद में बीडीओ अर्चना कुमारी और सीओ राकेश शर्मा के अश्वासन पर सड़क जाम को समाप्त किया गया. जानकारी के अनुसार एकवारी निवासी रमन सोनी के 34 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार अपने ससुराल हसन बाजार के कातर से सोमवार की सुबह लूना मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. इस दौरान चौरी थाना क्षेत्र के दरना टोला के समीप ट्रक के चकमा के कारण अनियंत्रित हो गया तथा बुरी तरह से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने अरवल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान अरविंद कुमार की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन एवं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और ग्रामीण दोषी चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये, जिसके कारण आवागमन लगभग दो घंटा बाधित रहा. वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला परिषद सदस्या मीना कुमारी, भाजपा नेता घनश्याम राय, पूर्व समिति सदस्य नवल शर्मा, जदयू नेता अजय रजक घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता करने की कोशिश किये, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडे रहे. घटना स्थल पर बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ राकेश शर्मा, प्रखंड प्रमुख प्रियरंजन कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार के द्वारा परिजनों से बात की गयी. तब जाकर स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया. चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया : बात दें कि अरविंद कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटे थे, जो मजदूरी और आइसक्रीम बेचकर परिवार के भरण-पोषण करते थे. घटना के बाद परिजनों के समक्ष रोजी- रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं, उनके छोटे-छोटे चार बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया. घटना के बाद पिता रमन सोनी, बड़ा भाई अशोक सोनी, अरुण सोनी, पत्नी आशा देवी, नौ वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, मनीषा कुमारी की रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं, पांच वर्षीय पुत्र रवि कुमार, एक वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को तो अब तक पता नहीं कि मेरे पिता इस दुनिया में नहीं रहे. इधर जिला परिषद सदस्या मीना कुमारी ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि ऐसी घटना से परिवार बिखर जाता है, ऐसी परिस्थिति में धैर्य रखने की आवश्यकता है. बीडीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें