22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत

सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत

नावाडीह.

बेरमो-डुमरी मुख्य पथ पर नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरगढ़ा के समीप रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में अरगामो निवासी पियारी कमार के इकलौते पुत्र करण कमार (17 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक के माता-पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं. करण अपने दादा दादी के साथ गांव में रहता था. वह भूषण उच्च विद्यालय का छात्र था. जानकारी के अनुसार करण ढोरी से रविवार की रात लगभग नौ बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. बोकारो की ओर से आ रहे सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया. सोमवार की सुबह सात बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया. मंगलवार को माता-पिता के मुंबई से लौटने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा. मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो, जिप सदस्य फूलमती देवी, मुखिया नंदलाल साव, पंसस डीलेश्वर महतो, झामुमो नेता मिथिलेश चौधरी, राजेश चौधरी, आजसू नेता सोनू चौधरी, मुरली चौधरी, टेकलाल चौधरी आदि परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे. पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें