16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुले, मां के दरबार में उमड़े श्रद्धालु

पट खुले, मां के दरबार में उमड़े श्रद्धालु

प्रभात खबर टोली. बेरमो अनुमंडल में लगभग एक दर्जन जगह वर्षों से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. गोमिया में चार, बेरमो में तीन, नावाडीह में दो तथा चंद्रपुरा में एक स्थान में भव्य आयोजन हो रहा है. सोमवार को महासप्तमी की पूजा हुई और पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

फुसरो.

पेटरवार प्रखंड के पिछरी स्थित सार्वजनिक वासंतिक दुर्गा मंदिर में भी सप्तमी पूजा के बाद मंदिर व मां दुर्गा का पट खुला. दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इससे पहले सुबह जलयात्रा निकाली गयी. हथिया पत्थर के पास दामोदर नदी तट पर पुजारी महादेव बनर्जी, रास बिहारी आचार्य, नरेश पांडेय व पवन पाठक द्वारा मुख्य यजमान मुकेश मिश्रा से पूजा करायी गयी. देर शाम संध्या आरती हुई. मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष गणेश मिश्रा, निक्कू मिश्रा, पंकज मिश्रा, राकेश मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, चंद्रदेव मिश्रा, धीरज मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, नितेश ठाकुर, छोटू मिश्रा, टुनटुन मिश्रा, चैता सिंह, प्राची कुमारी, प्रज्ञा कुमारी आदि मौजूद थे.

कथारा.

विस्थापित गांव झिरकी यादव टोला स्थित मंदिर में सोमवार को वासंतिक दुर्गा पूजा को लेकर महासप्तमी की पूजा हुई. इसके पूर्व मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गयी. छोटका आहरा में पुरोहित प्रदीप उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, राजू ठाकुर द्वारा कलशों में जल भराया गया. इसके नवपत्रिका लाकर मंदिर में स्थापित किया गया. सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता द्वारा फीता काट कर पट का उद्घाटन किया गया. पूजा के दौरान मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे. मौके पर पूजा समिति के बालेश्वर गोप, लक्ष्मण गोप, भुनेश्वर गोप, मदनलाल गोप, नागेश्वर गोप, फुटूचन्द गोप, अर्जुन यादव, दिनेश गोप, अशोक यादव, संदीप यादव, लाला गोप, अरुण यादव, मथुरा यादव, नितेश यादव, दुलारचंद यादव, अतुल यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. 18 अप्रैल रात को धनबाद के मां छिन्नमस्तिके ग्रुप का जागरण कार्यक्रम होगा.

बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल में स्थानीय संकट मोचन मंदिर प्रांगण में वासंतिक दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. सोमवार को पंडाल का उद्घाटन स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया. इसके बाद मां कालरात्रि की पूजा आचार्य भागीरथ दूबे तथा पुजारी अजीत मिश्रा द्वारा करायी गयी. मां दुर्गा के दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहु्ंचे. मौके पर थाना के अवर निरीक्षक वीरेंद्र हांसदा, धनंजय सिंह, अजीत कुमार, पूजा कमेटी के प्राण गोपाल सेन, प्रदीप प्रसाद, आनंद यादव, ए गणपति, जसपाल सिंह, ए कार्तिक आदि थे.

गोमिया.

आइइएल गवर्नमेंट काॅलोनी स्थित दुर्गा मंडप में पट खुला और श्रद्धालु भीड़ उमड़ पड़ी. यहां पांच दिवसीय मेला भी लगा है. गोमिया बस्ती स्थित मध्य दुर्गा मंदिर एवं काली मंडप, हजारी बस्ती स्थित दुर्गा मंडप, खुदगड़ा दुर्गा मंदिर, साड़म दुर्गा मंदिर आदि में भी धूमधाम से पूजा की जा रही है. गांधीनगर. कुरपनिया चैती दुर्गा मंदिर तथा जरीडीह बस्ती दुर्गा मंदिर में महासप्तमी की पूजा हुई और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ. पुजारी ने बताया कि मंगलवार को महाअष्टमी की पूजा होगी और पुष्पांजलि 10 से 11 बजे के बीच होगी. संधि पूजा की पुष्पांजलि शाम चार बजे होगी.

चंद्रपुरा.

चंद्रपुरा के हिंदू मिलन मंदिर का पट रविवार की रात को खुला. सोमवार को सप्तमी की पूजा पुजारी गणेश चंद्र गांगुली ने करायी. शाम को आरती हुई. आयोजन को लेकर कमेटी के अनिमेष गिरि, मिनिमय घोष, विश्वजीत घोष राय, सुभाष दुबे, मनोज झा, श्रीमनतो तंतुबाई, तमाल दास, शैलेन महतो, सुनील राय सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें