21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38000 क्रेडिट एबीसी में अपलोड करने में सफल रहा रांची विवि

रांची विवि सत्र 2022-26 के 38000 विद्यार्थियों को परीक्षा में मिले क्रेडिट को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) में अपलोड करने में सफल हो गया है.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि सत्र 2022-26 के 38000 विद्यार्थियों को परीक्षा में मिले क्रेडिट को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) में अपलोड करने में सफल हो गया है. जबकि बाकी बचे लगभग 38 हजार विद्यार्थियों का भी क्रेडिट एक-दो दिनों में अपलोड हो जाने की पूरी संभावना है. नयी शिक्षा नीति के तहत सभी विद्यार्थियों का क्रेडिट (अंक) एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में जमा करना अनिवार्य किया गया है. इससे अब विद्यार्थी देश के किसी भी अन्य विवि में जाकर आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, तो वे एबीसी व डिजिलॉकर के माध्यम से रांची विवि में मिले क्रेडिट का उपयोग कर आगे की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयास के बाद इसे सफलतापूर्वक अपलोड कर लिया गया. उल्लेखनीय है कि यूजीसी के निर्देश के आलोक में राजभवन व उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी विवि को एबीसी व डिजिलॉकर का उपयोग करने का निर्देश दिया है.

क्या है एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट

यह एक वर्चुअल स्टोर हाउस है. जो प्रत्येक विद्यार्थी का डाटा का रिकॉर्ड रखेगा. इसके लिए कॉलेज अौर विवि को एकेडमिक बैंक अॉफ क्रेडिट स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद वहां पढ़नेवाले प्रत्येक विद्यार्थी का डाटा स्टोर होना शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें