संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जानकारी हो कि काजीमोहम्मदपुर थाने में 2015 में जिला कल्याण पदाधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने एफआईआर करायी थी. पुलिस को बताया था कि 26 सितंबर को वे मिठनपुरा थाना के दारोगा उमेश प्रसाद रमण के साथ भ्रमण कर रहे थे. मझौलिया रोड स्थित एक निजी स्कूल के समीप टेलीफोन के पोल पर भाजपा का झंडा टंगा था. छाता चौक स्थित जय प्रकाश नारायण की मूर्ति के समीप भाजपा का झंडा लगा था. इस आरोप में भाजपा के तत्कालीन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह पर एफआईआर करायी गयी. पुलिस ने उनके खिलाफ 2015 में 27 नवंबर को चार्जशीट दायर किया था. 2023 में कोर्ट से दो मार्च को उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया था.