पटना. राजधानी में बिजली कंपनियों ने बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करने, आसान किस्तों पर बिजली बिल का भुगतान करने व ऑनलाइन सेवा की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑरेंज पे कांउटर की सुविधा दी है. ऑरेंज पे कांउटर के चेयरमैन मनीष सिन्हा ने बताया कि पिछले साल के मार्च महीने में ऑरेंज पे काउंटर से करीब 10 करोड़ का रेवन्यू कलेक्शन हुआ था. उसके बाद हर महीने करीब 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. हालांकि, दिसंबर महीने में काउंटर से 20 करोड़ का रिकॉड रेवन्यू कलेक्शन किया गया था. वहीं, इस साल की शुरुआत में ही ऑरेंज पे काउंटर से करीब 20 करोड़ से अधिक राशि हर महीने जमा की जा रही है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुने से अधिक है. इस साल मार्च महीने में ऑरेंज पे कांउटर से करीब 25 करोड़ की राशि जमा की गयी है, जो रिकॉर्ड है.
30 ऑरेंज पे काउंटर बनाये गये
राजधानी के अलग-अलग मुहल्लों में बिजली बिल जमा करने के लिए 30 ऑरेंज पे काउंटर बनाये गये हैं. यह सुविधा गांधी मैदान, डाकबंगला, पाटलिपुत्र, दीघा, कंकड़बाग, इत्यादि मुहल्लों में दी गयी है.
पाटलिपुत्र से सबसे अधिक कलेक्शन
ऑरेंज पे काउंटर के चेयरमैन मनीष सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2020 में ऑरेंज पे काउंटर की शुरुआत की गयी थी. इसके बाद हर साल इसकी संख्या बढ़ती गयी. राजधानी के 12 बिजली प्रमंडलों में पाटलिपुत्र इलाके से सबसे अधिक कलेक्शन किया गया है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी के कारण ऑरेंज पे काउंटर असरदार साबित नहीं हो रहा है.
दानापुर में सबसे अधिक बिजली चोरी के केस, पाटलिपुत्र में सबसे कम
राजधानी में स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी बिजली चोरी में कमी नहीं आयी है. वर्ष 2023-24 में पेसू वेस्ट के सात बिजली प्रमंडलों से 136 बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गयी है व थानों में केस दर्ज किये गये हैं. इनमें दानापुर बिजली प्रमंडल में सबसे अधिक बिजली चोरी के 43 केस दर्ज किये गये हैं. अब तक 37 लोगों ने जुर्माना भर दिया है. इनसे 19 लाख 74 हजार 588 रुपये अब तक वसूले गये हैं. पेसू वेस्ट के खगौल बिजली प्रमंडल में बिजली चोरी के आरोप में 32 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी. इनसे कुल छह लाख से अधिक की राशि अब तक जमा कर ली गयी है. गर्दनीबाग बिजली प्रमंडल में करीब 23 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिक दर्ज की गयी है, जिनसे करीब 10 लाख से अधिक जुर्माना वसूला जा चुका है. न्यू कैपिटल बिजली प्रमंडल में 13 प्राथमिकियां दर्ज की जा चुकी हैं. आरोपितों से 10.15 लाख से अधिक राशि वसूल की जा चुकी है. डाकबंगला बिजली प्रमंडल में 14 केस दर्ज किये जा चुके हैं, जिनमें 5.55 लाख का जुर्माना वसूला गया है. आशियाना व पाटलिपुत्र से सबसे कम नौ व आठ प्राथमिकियां दर्ज की जा चुकी हैं और करीब 13.50 लाख जुर्माना वसूला जा चुका है.