25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक ने पेट से निकाला 13 किलो का ट्यूमर

एक युवक के पेट का सफल ऑपरेशन किया गया और उसके पेट से 13 किलो का ट्यूमर निकाला गया.

कोलकाता. महानगर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ संजय मंडल के नेतृत्व में एक युवक के पेट का सफल ऑपरेशन किया गया और उसके पेट से 13 किलो का ट्यूमर निकाला गया. बताया गया है कि एक 37 वर्षीय युवक के पेट में सूजन धीरे-धीरे बढ़ रही थी. मरीज को शुरू में लगा कि यह वजन बढ़ने के कारण है. लेकिन जब उन्होंने डॉक्टर से मुलाकात की तो परीक्षण में एक बड़े रेट्रोपेरिटोनियल ट्यूमर का पता चला. सिर्फ यही नहीं, जांच में यह भी पता चला ट्यूमर में कैंसरयुक्त परिवर्तन हो गया था. ट्यूमर इतना विशाल था कि इसने बायीं ओर की किडनी को पूरी तरह से दायीं ओर धकेल दिया था, जबकि दोनों किडनी एक साथ हो गयी थी. महानगर में एक निजी अस्पताल के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऑन्कोसर्जरी और एडवांस्ड लैप्रोस्कोपी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ संजय मंडल के नेतृत्व में पांच घंटे की सर्जरी और मल्टी ऑर्गन रिसेक्शन के बाद ट्यूमर को सफलतापूर्वक और पूरी तरह से हटाया जा सका. डॉ संजय मंडल ने बताया कि ट्यूमर का वजन 13 किलोग्राम और इसका आकार 50 सेमी X 37 सेमी X 25 सेमी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें