Bihar News: दिल्ली से बिहार के सुपौल आ रही बस में उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी कर शराब की खेप बरामद की गई है. दरअसल दिल्ली से सुपौल के सिमराही आ रही बस के नीचे तहखाना बनाकर शराब की खेप छुपाकर लायी जा रही थी. इस मामले में उत्पाद विभाग को पूर्व सूचना मिली थी, जिसके आधार पर गायघाट के मैठी टॉल प्लाजा पर बस को रोककर विभाग ने इसकी तलाशी ली और अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की.
इस मामले में मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिसमे एक बस चालक त्रिलोक जो दिल्ली का रहने वाला है व दो खलासी रंजीत कुमार (मधुबनी का रहने वाला) और दूसरा राजू तिवारी (गोपालगंज जिले का रहने वाला) है.
मिली जानकारी के अनुसार बस के तहखाने से 35 कार्टन महंगी ब्रांड की शराब बरामद की गई है. वहीं, बस मालिक राहुल सिंह सुपौल का रहने वाला बताया गया है. उत्पाद विभाग ने बस मालिक राहुल सिंह पर एफआईआर भी किया है. फिलहाल इस मामले में राहुल सिंह फरार बताया जा रहा है.
Also Read : UPSC 2023 Result: बिहार के युवाओं ने एक बार फिर यूपीएससी में मारी बाजी, विरुपाक्ष विक्रम सिंह को 49वां स्थान