13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोईलवर स्टेशन पर लगी आग, मची अफरा-तफरी

दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

कोईलवर. पटना-बक्सर रेलखंड के कोईलवर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि गनीमत रही की अगलगी में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. घटना जिस वक्त हुई उस समय 03203 पटना-दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर ट्रेन का समय था और सैकड़ों यात्री स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर सवा एक के करीब कोईलवर स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म पर टिकट काउंटर के पीछे झाड़ियों में आग लगने की सूचना यात्रियों ने जीए इंचार्ज को दी. जीए इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि आग अप प्लेटफॉर्म के सीढ़ी के दक्षिण लगा था. आनन फानन में इसकी सूचना डायल 112,आरा जीआरपी,आरपीएफ और फायरब्रिगेड को दी गयी और स्थानीय लोगों, यात्रियों और मौजूद रेलकर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा. हालांकि आग बुझने के बजाय और बढ़ता हुआ टिकट काउंटर और जीए इंचार्ज के केबिन तक पहुंच गया. सूचना के बाद आरा फायर स्टेशन से तीन छोटी दमकल गाड़ियां और बिहटा से एक बड़ी दमकल गाड़ी कोईलवर रेलवे स्टेशन पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दी. करीब आधे घंटे से अधिक के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी के दौरान स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. घटना की सूचना पर पहुंचे जीआरपी के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जीए इंचार्ज द्वारा आग लगने की सूचना दी गयी थी. फायरब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. आग कैसे लगी के सवाल पर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी राहगीर द्वारा झाड़ी में बीड़ी सिगरेट पीकर फेंकने की वजह से आग लगी होगी ऐसा अंदेशा जताया गया है. अगलगी ने प्लेटफॉर्म के पिछले हिस्से के झाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया था. साथ ही रेल पटरियों में इस्तेमाल किये गए पुराने रबर प्लेट और कुछ मामूली चीजों को क्षति पहुंची है. फिलहाल अगलगी की इस घटना में किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ है आग कैसे लगी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें