पकड़ीदयाल. प्रखंड क्षेत्र के 10 भूमिहीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दूसरे विद्यालय में मर्ज होंगे. अब उक्त 10 एनपीएस के बच्चे नए स्कूल के छात्र होंगे तथा वहीं पढ़ेंगे. इस आशय का पत्र बीइओ कार्यालय से जारी हुआ है. बीइओ कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के एनपीएस जगजीवन नगर को प्रा.वि. बालक वरुणाहा में मर्ज किया गया है,इसी प्रकार एनपीएस अहिरौलिया को उमवि सुंदरपट्टी में,एपीएस ठिकहा बनकट वार्ड 02 को उ म वि ठिकहा में,एनपीएस गोढिया टोला मझाड को म वि मझाड में,एनपीएस कोरल वार्ड 08 को उमवि कोरल में,एपीएस कटास को उमवि सिरहा में,एनपीएस द्वारिका नगर को म वि राजेपुर नवादा में,एनपीएस अकौना मुशहरटोली को उमवि अकौना में, एनपीएस इटवा बढ़ई टोली को मवि इटवा में,एनपीएस चोरमा आशापुर डीह को उम वि चोरमा में मर्ज किया गया है. पत्र में एनपीएस के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि सभी अभिलेखों के साथ मर्ज किए गए मूल विद्यालय में जाए. हालांकि इस आदेश से एनपीएस अहिरौलिया के स्थानीय लोग आक्रोशित हैं.
पकड़ीदयाल के 10 एनपीएस होंगे दूसरे विद्यालय में मर्ज
प्रखंड क्षेत्र के 10 भूमिहीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दूसरे विद्यालय में मर्ज होंगे. अब उक्त 10 एनपीएस के बच्चे नए स्कूल के छात्र होंगे तथा वहीं पढ़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement