जामताड़ा, नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता एवं एसएसबी के जवानों ने पांडेयडीह, जुमन्न मोड़, चैनपुर, दीघारी, शहरपुर, मुरलीपहाड़ी, लखनुडीह में फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को रामनवमी का त्योहार क्षेत्र में मनाया जाना है, जिसको लेकर फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च का उद्देश्य है कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनायें. कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अफवाह ना फैलायें. अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. ऐसे व्यक्ति पर पुलिस सख्ती से पेश आयेगी. सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कोई भी भ्रामक या अफवाहजनक पोस्ट ना डालें. इस पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. ऐसा करते हुए पाए जाने वाले व्यक्ति पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. फ्लैग मार्च में नारायणपुर थाने के सब इंस्पेक्टर, सहायक सब इंस्पेक्टर भी शामिल थे.
एसएसबी के जवानों ने रामनवमी को लेकर किया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च का उद्देश्य है कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement