-आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई
जमशेदपुर.
टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड अपने सदस्यों के मेधावी बच्चों (पुत्र एवं पुत्री) को स्कॉलरशिप या अनुदान देगी. सोसाइटी के सचिव के हस्ताक्षर से इस संबंध में सोमवार को नोटिस जारी किया गया है. जिसमें सदस्य के पुत्र-पुत्रियों से आवेदन मांगा गया है. आवेदन 16 अप्रैल से 15 मई जमा करना होगा. मंगलवार से सोसाइटी कार्यालय में फॉर्म मिलेगा. किसी भी राज्य, बोर्ड किसी भी राज्य बोर्ड, आइसीएसइ, सीबीएसइ बोर्ड से वर्ष 2023 में 10 वीं और 10 2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. उम्मीदवार को स्कूल का प्राप्तांक (मार्कशीट), प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित होना चाहिए. आवेदन पत्र के साथ वार्ड के मेडिकल कार्ड की स्व-सत्यापित प्रति संलग्न करना होगा. पात्रता:80% और उससे अधिक – आइसीएसइ और सीबीएसई-10वीं और 12वीं के लिए
65% और उससे अधिक – राज्य बोर्ड-10वीं और 12 वीं के लिए