जमालपुर.जमालपुर में इन दिनों चोर चुस्त, पुलिस सुस्त, सुरक्षा भगवान भरोसे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. जिसके कारण ही सुरक्षा के प्रति सजग रहने का दावा करने वाली जमापुर पुलिस के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में केवल 3 माह में चोरों ने चार अलग-अलग घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. जबकि पुलिस इन चोरियों को रोकने में पूरी तरह विफल हो रही है. बता दें कि चोरों ने पिछले 3 महीने के दौरान अलग-अलग मकान में चोरी की. जिसमें चोरों ने सभी घर बंद पड़े थे. ऐसे में लोगों में अब घर बंद कर बाहर जाने में भी डर लगने लगा है कि कहीं उनके बंद पड़े घर भी चोरों का निशाना न बन जायें. जबकि इन घटनाओं के बाद अब आमलोगों का भी पुलिस से भरोसा उठने लगा है. शनिवार की रात अज्ञात चोर ने थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी एक रेलकर्मी के किराए के मकान में चोरी कर ली. रेलकर्मी प्रशांत कुमार पूरे परिवार के साथ अपना पैतृक निवास स्थान लखीसराय के पीरी बाजार थाना अंतर्गत लोसघाणी गये थे. चोरों ने उनके बंद पड़े घर से लगभग 3:50 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. जिसमें 50 हजार नगदी भी शामिल है. इससे पहले 11 मार्च को न्यू कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्ति बैंक कर्मी उपेंद्र कुमार के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 20 हजार रुपये सहित लगभग 6 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली थी. जबकि चोरों ने उनके मकान में ही किराएदार के रूप में रहने वाले रेलकर्मी विपिन कुमार के घर से भी लगभग 6 लाख के जेवरातों की चोरी की थी. वहीं एक मार्च को भी बड़ी आशिकपुर निवासी रेलकर्मी राजेश कुमार के घर का वेंटीलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग एक लाख रुपए की सामग्री की चोरी कर ली थी. जबकि 17 फरवरी को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के हाजरा गली निवासी महेश चंद्र झा के घर में एक लाख नकदी और 5 लाख के जेवर की चोरी कर ली गई थी. जो पड़ोस में रहने वाली अपनी बेटी के घर गए थे. हलांकि पुलिस ने 31 मार्च को कार्रवाई करते हुए भागलपुर जिला से चार चोर को गिरफ्तार किया था. जिसमें पुलिस का दावा था कि गिरफ्तार चोरों द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी चोरी की घटना ने अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दिया है.सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि शहर में चोरी की घटना को लेकर थानेदार को यथाशीध्र कार्रवाई करने और चोरों को गिरफ्तारी के लिये छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही सभी मामलों का उद्भेदन कर लिया जायेगा.