Share Market Closing Bell: पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका और ग्लोबल मार्केट से मिल रहे बेहद कमजोर संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार प्री-ओपनिंग में ही टूट गया. बाजार में पूरे दिन निराशा का माहौल रहा. हालांकि, मिडकैप और स्मॉल कैप में तेजी का दौर जारी रहा. बाजार बंद होने से पहले मिडकैप 27.32 अंकों की तेजी के साथ 40,321.04 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, सेंसेक्स पर स्मॉलकैप 289.60 अंकों की तेजी के साथ 45,456.47 पर कारोबार करता दिखा. जबकि, क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत यानी 456.10 अंकों की तेजी के साथ 72,943.68 पर था. जबकि, निफ्टी 0.43 प्रतिशत यानी 95.75 अंकों की तेजी के साथ 22,176.75 पर बंद हुआ. आज बाजार में 3919 कंपनियां कारोबार कर रही थी. इसमें 1620 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में कारोबार करते हुए बंद हुए. जबकि, 2183 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. 116 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
सेंसेक्स-निफ्टी पर कैसा हुआ कारोबार
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर छह कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली, जबकि, 24 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान लगा रहा. निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. एफएमसीजी के सेक्टर में 238 अंकों की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा, ऑटो, फॉर्मा, हेल्थ केयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में तेजी देखने को मिली. जबकि, निफ्टी आईटी पर 891.75 अंक और बैंक 250 अंकों की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी पर आयशर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर, टाइटन, ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, इंफोसिस, इंडसइंड, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टेक एम और जेएसडब्यू स्टील के स्टॉक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.
Also Read: अगर लड़े इजरायल और ईरान तो भारत को हो सकता है बड़ा नुकसान, समझिए पूरी बात
कैसा था सुबह का कारोबार
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के लगातार बिकवाल रहने और ब्रेंट कच्चे तेल की उच्च कीमतों से भी निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 585.63 अंक गिरकर 72,814.15 अंक पर रहा. एनएसई निफ्टी 168.65 अंक फिसलकर 22,103.85 अंक पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 प्रतिशत चढ़कर 90.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.