Bihar News: औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के केशव घाट स्थित सोन नदी में रामनवमी पर्व पर जलभरी के दौरान डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के नरारी खुर्द गांव निवासी सरोज विश्वकर्मा के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. घटना मंगलवार के सुबह की बताई जा रही है. इस हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया.
जलभरी के दौरान नदी में नहाना पड़ा महंगा
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सरोज का पूरा परिवार बारुण प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक के समीप किराए पर रूम लेकर रहता है. अमन नौवीं कक्षा का छात्र था. रामनवमी पर्व पर बारुण बाजार स्थित देवी मंदिर से जलभरी होना था. अमन अपने कुछ दोस्तों के साथ परिजनों को बिना बताए जलभरी में चला गया. सोन नदी के केशव घाट पर देवी मंदिर के कमेटी द्वारा जलभरी का कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान लगभग 10 बच्चे नदी के तट से करीब 100 मीटर दूर नदी के गहरे पानी में जाकर स्नान करने लगे. स्नान करने के दौरान तीन-चार बच्चे नदी के गहरे पानी में डूबने लगे. कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा कुछ बच्चों को बाहर निकाला गया. इसी दौरान अमन गहरे पानी की ओर चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.
अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया..
हादसे के बाद कमेटी के सदस्यों द्वारा अमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में भर्ती कराया गया. पता चला कि अमन के दोस्तों ने घटना की सूचना अपने कोचिंग के शिक्षक को दी. शिक्षक के द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पर बदहवास परिजन बारुण पहुंचे और अमन को जिंदा समझकर डॉक्टर को इलाज करने को कहा. हालांकि डॉक्टरों ने अमन का नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया था. पता चला कि जब परिजनों को स्थानीय डॉक्टर से इलाज में संतुष्टि नही हुई तो परिजन उसे लेकर डिहरी चले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन पुनः बारुण सीएचसी लेकर पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे.
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
घटना के बाद बारुण थाना की पुलिस परिजनों से फर्द बयान कराकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों का कहना है कि घटना के बारे में मंदिर के कमेटी व स्थानीय थाना द्वारा संतुष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. अमन के पिता सरोज विश्वकर्मा ने बताया कि वे बारुण में ही साइकिल सर्विसिंग का दुकान चलाते हैं. थोड़ी देर पहले ही खाना खाकर दुकान पर गए थे. इसके कुछ देर बाद ही अचानक घटना की सूचना मिली. कहा कि पूरा परिवार लगभग तीन वर्षों से बरुण में रहता था. अमन घर का इकलौता चिराग था. उसकी दो बहनें थी. माता संध्या देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
बारुण थानाध्यक्ष बोले..
परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि जलभरी के दौरान सोन नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हुई है. हालांकि घटना के पीछे क्या कारण है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चलेगा. फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)