14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रोपवे स्टोर से चुराया गया चार टन लोहा लदा वाहन जब्त

बंद भूलन बरारी कोलियरी वर्कशॉप से चोरी का लोहा बरामद

सीआइएसएफ ने की कार्रवाई, एक टेंपो, एक ठेला व साइकिल जब्त:

जोड़ापोखर.

बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की भूलन बरारी कोलियरी के बंद रोपवे स्टोर से मंगलवार को लोहा चोरी कर टेंपो में लाद कर जाने की गुप्त सूचना पर सीआइएसएफ ने छापेमारी की. उसमें करीब चार टन लोहा लदा एक मालवाहक टेंपो, एक ठेला व एक साइकिल जब्त किया. सीआइएसएफ को देख लोहा चोर टेंपो छोड़कर फरार हो गये. सीआइएसएफ ने टेंपो, ठेला व साइकिल को जोड़ापोखर पुलिस को सौंप दिया. छापामारी का नेतृत्व सीआइएसएफ क्यूआरटी के एएसआइ आरपी सिंह ने किया. श्री सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम ने भूलन बरारी बंद रोपवे स्टोर के समीप छापामारी की. उसमें माल जब्त किया गया. पता लगाया जा रहा है कि चोरी का लोहा कहां खपाया जाता है.

वर्कशॉप की सुरक्षा ड्यूटी सीआइएसएफ से हटते ही होने लगी चोरी :

मालूम हो कि भूलन बरारी में रोपवे का एक बड़ा स्टोर और वर्कशॉप है. उसमें लाखों की लौह सामग्री, मोटर पार्ट्स, आधा दर्जन उच्च क्षमता की मशीनें, लेथ मशीनें, एक दर्जन ड्रम में हाइड्रोलिक तेल आदि सामग्री है. उसकी सुरक्षा का भार सीआइएसएफ के कंधों पर थी, लेकिन छह माह पहले प्रबंधन के निर्देश पर सीआइएसएफ ने स्टोर व वर्कशॉप से अपनी सुरक्षा ड्यूटी को हटा लिया है. सीआइएसएफ की सुरक्षा ड्यूटी हटते ही क्षेत्र के लोहा चोर सक्रिय हो गये हैं. लौह सामग्री चोरी कर बनियाहीर, फुलारीबाग, चासनाला के अवैध लोहा गोदामों में बेचते हैं. लोहा चोरी को लेकर कई बार चोरों के गुटों में मारपीट व फायरिंग की घटना हो चुकी है. सीआइएसएफ ने पिछले सप्ताह ही पंपू तालाब के समीप रात में छापामारी कर लगभग पांच टन लोहा जब्त किया था. जोड़ापोखर पुलिस ने मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें