धनबाद.
धनबाद कोल बोर्ड इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष पुटकी भागाबांध निवासी गणेश भुइयां को सरायढेला पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है. गणेश के खिलाफ सरायढेला थाना में कार्तिक उरांव ने कांड संख्या 32-23 दर्ज करवाया था. गणेश भुइयां पर को-ऑपरेटिव सोसाइटी से अवैध रूप से लगभग 8.52 लाख रुपया की निकासी का आरोप है. इसमें उमेश कुमार को भी अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे.
आदिवासी युवती के अपहरण का मामला दर्ज, गोविंदपुर.
गोविंदपुर थाना अंतर्गत पाथुरिया क्षेकी एक आदिवासी युवती के रविवार से गायब होने के मामले में गोविंदपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया है. इस संबंध में युवती के पिता ने गोविंदपुर थाना को दिये आवेदन में कहा है कि आलम अंसारी उर्फ गुड्डू अंसारी, पिता शमसुद्दीन अंसारी ग्राम लाहरडीह का उनकी पुत्री से प्रेम प्रसंग है. वह अक्सर उनकी पुत्री को फोन करता रहता था. उन्होंने अंदेशा जताया है कि आलम अंसारी ने उसे भगाया है. पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है. लड़की के पिता के आवेदन पर पुलिस में भादवि की धारा 363 एवं 366 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह मामले की छानबीन कर रहे हैं. पुलिस ने आलम अंसारी के घर सोमवार रात को ही दस्तक दी, परंतु वह नहीं मिला.