11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी पर डाक विभाग ने जारी किया राम मंदिर पर छह डाक टिकट

रामनवमी पर डाक विभाग ने जारी किया राम मंदिर पर छह डाक टिकट

प्रधान डाकघर के फिलेटेलिक ब्यूरों से होगी डाक टिकटों की बिक्री उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामनवमी के अवसर पर डाक विभाग श्री राम जन्मभूमि मंदिर व रामायण विषयक छह डाक टिकटों का संग्रह प्रकाशित किया है. छह डाक टिकटों के संग्रह के मध्य में श्री राम जन्मभूमि मंदिर को सरयू तट पर सूर्य के आभामंडल के साथ दर्शाया गया है. इस केंद्रीय डाक टिकट के ऊपर राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठित गणेश व हनुमान की प्रतिमा पर अलग-अलग दो डाक टिकट प्रकाशित हैं और राम जन्मभूमि मंदिर के डाक टिकट के नीचे रामायण की कथा से जुड़े हुए तीन विशेष डाक टिकट केवट प्रसंग; जटायु प्रसंग और शबरी प्रसंग के उन चित्रों के साथ प्रकाशित है, जिसे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भीत्ति चित्र के रूप में उकेरा गया है. सभी छह डाक टिकट पांच-पांच रुपये के हैं. पूरा मिनिएचर सीट 30 रुपये का है. डाक टिकट के ठीक ऊपर मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवउ सो दशरथ अजिर बिहारी दोहा भी सुनहरे अक्षरों में बॉक्स बनाकर अंकित किया गया है. इसे पूरे देश के फिलेटलिक ब्यूरो में बड़ी संख्या में बिक्री के लिए डाक विभाग ने भेजा है, जो प्रधान डाकघर स्थित फिलेटेलिक ब्यूरो में भी उपलब्ध है. नॉर्थ बिहार फिलेटलिस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि नॉर्थ बिहार फिलेटलिस्ट सोसाइटी ने भारतीय डाक विभाग के निदेशालय को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम स्थित सीता जन्म भूमि पर भी डाक टिकट व विशेष आवरण लिफाफ प्रकाशित करने का आग्रह पत्र भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें