जमशेदपुर. वेटरन इंडिया क्रिकेट फाउंडेशन और ईस्ट जोन क्रिकेट लिजेंड्स की मेजबानी में मंगलवार से कीनन स्टेडियम में वेटरन टी-20 क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई. 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन दो मुकाबले खेले गये. दोनों मुकाबले में कंबाइंड हीरोज की टीम ने जीत हासिल की. पहले मैच में कंबाइंड हीरोज ने वेर्स्टन वॉरियर्स को 75 रन से मात दी. इस मैच में कंबाइंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन बनाये. सुभाष चटर्जी ने 47, व उज्ज्वल दास ने 24 रन बनाये. मारियो व सत्यामूर्ति को दो विकेट मिला. जवाब में वेर्स्टन की टीम 13.2 ओवर में 72 रन पर सिमट गयी. मैक्सी डीमेलो ने चार विकेट लिये. एक अन्य मैच में कंबाइंड की टीम ने सेंट्रल स्टाइकर्स को 33 रन से हराया. कंबाइंड के 154 रन के जवाब में सेंट्रल की टीम 18.1 ओवर में 121 रन पर सिमट गयी. कंबाइंड के सैम डेविड ने सर्वाधिक 39 रन बननाये. जवाब में सेंट्रल स्ट्राइकर्स की टीम 18.1 ओवर में 121 रन पर सिमट गयी. पहले दिन मैक्सी डीमेलो, अविनाश कुमार, सुभाष चटर्जी ने अपने प्रदर्शन से सबों को प्रभावित किया. दो जीत के सात कंबाइंड हीरोज ने कुल चार अंक अर्जित कर लिये हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 19 अप्रैल को होगा.
Advertisement
कंंबाइंड हीरोज ने अपने दोनों मुकाबले जीते
वेटरन इंडिया क्रिकेट फाउंडेशन और ईस्ट जोन क्रिकेट लिजेंड्स की मेजबानी में मंगलवार से कीनन स्टेडियम में वेटरन टी-20 क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement