खूंटी
खूंटी में बुधवार को रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर सुबह लोग अपने-अपने घरों में पूजा-अर्चना करेंगे. दोपहर के बाद शहर में रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा की शुरुआत स्थानीय नेताजी चौक परिसर से होगी. जो शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए आश्रम मैदान में जाकर समाप्त होगी. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप साहू ने बताया कि शोभायात्रा में खूंटी और आसपास के लगभग 60 मंडली शामिल होंगे. शोभायात्रा में मंडलियों द्वारा कई आकर्षक झांकी प्रस्तुत किये जायेंगे. वहीं रामनवमी महासमिति का छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामनवमी के शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या महिलाएं शामिल होंगी. शोभायात्रा की शुरूआत के लिए केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा, उपायुक्त लोकेश मिश्र, एसपी अमन कुमार, एसडीओ अनिकेत सचान को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. श्री साहू ने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. इधर प्रशासन ने रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. रामनवमी के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने को लेकर विशेष निगरानी रखी जायेगी. रामनवमी शोभायात्रा को लेकर जिले में कुल 84 स्टेटिक दंडाधिकारी को तैनात किये गये हैं. वहीं दो क्यूआरटी टीम और जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी के दौरान किसी प्रकार की अफवाह को नहीं फैलाने की अपील की है. शोभायात्रा पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. वहीं सोशल मीडिया ग्रुप पर भी निगरानी रखी जा रही है.
आश्रम मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता कल
रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में गुरुवार को आश्रम मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जिसमें बच्चे, महिलाएं और ग्रामीणों के लिए अस्त्र-शस्त्र चलाने की प्रतियोगिता सहित अन्य स्पर्धाएं हाेंगी. विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके बाद सभी झंडों को वापस लाकर अपने-अपने स्थान पर स्थापित किया जायेगा. गुरुवार की रात्रि 10 बजे से नेताजी चौक में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.