16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सद्भावना के साथ पर्व मनाएं : डीएम

शहर में डीएम और एसपी सहित कई अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

सद्भावना के साथ पर्व मनाएं : डीएम शहर में डीएम और एसपी सहित कई अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि, सासाराम सदर रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस महकमा ने संयुक्त रूप से मंगलवार को शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान फ्लैग मार्च के माध्यम से प्रशासन ने शहरवासियों से सद्भावना के साथ आपसी सौहार्द में पर्व को मनाने की अपील की. यह फ्लैग मार्च नगर थाना से शुरू हुआ़़ शहर के कचहरी, करगहर मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक, धर्मशाला चौक, चौखंडी, गोलाबाजार, नवरतन बाजार, जानी बाजार, चौक बाजार, मदार दरवाजा समेत पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान मार्च में शामिल जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने लोगों से शांति, सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. पर्व के दौरान उपद्रव या हिंसा फैलाने वालों की खैर नहीं होगी. इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जायेगा. ताकि, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सकी. सहयोग के लिए पुलिस तत्पर उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जायेगा. एसपी ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं़ सहयोग करने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है. शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. फ्लैग मार्च में सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, डीएसपी दिलीप कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय आदि अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें