रामगढ़. जनवरी 2023 में पूरे जिले को झकझोर कर रख देने वाले रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बालिका के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में फरार चल रहे किशोर आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है. पीड़ित बालिका के बयान पर रामगढ़ थाने में सामूहिक बलात्कार के छःह आरोपियों के विरुद्ध कांड संख्या 05/23 के तहत 17 जनवरी 2023 को नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. नामजद छःह में से चार आरोपी लगभग उन्नीस वर्ष की आयु के थे, जबकि दो आरोपी नाबालिग थे. उनकी आयु लगभग तेरह वर्ष थी. चार बालिग आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि एक नाबालिग आरोपी भी पुलिस द्वारा निरुद्ध कर लिया गया था. फिलहाल बालिग आरोपी जेल में तथा एक नाबालिग आरोपी बाल सुधार गृह में है. एक अन्य आरोपी किशोर फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के बाद एसआई बृज कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को उसे उसके गांव से निरुद्ध कर लिया.थाना प्रभारी शशिकांत साहु के अनुसार नाबालिग आरोपी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगरेप का किशोर आरोपी
बलात्कार के मामले में फरार चल रहे किशोर आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने निरुद्ध कर लिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement