जामा. झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने जामा में बूथ कमिटी के सदस्यों से समीक्षा की. प्रखंड के सुगनीबाद गांव में हुई इस बैठक में श्री सोरेन के साथ पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने सभी 23 पंचायत के बूथस्तरीय कमिटी की समीक्षा की. कमजोर बूथ कमिटियों को सक्रिय करने के लिए उन बूथों पर विशेष रूप से कार्य करने पर बल दिया गया. समीक्षा के उपरांत जेएमएम प्रत्याशी ने पंचायत अध्यक्षों, सचिवों एवं सक्रिय कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड का निर्माण लम्बे संघर्षों के बाद हुआ है. कहा कि भाजपा झूठे लोगों की पार्टी है. बाबूलाल मरांडी राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बने, पर उन्होंने भाजपा छोड़ी. पार्टी छोड़ने के बाद मरांडी ने पुनः भाजपा में नहीं जाने की बात करते हुए कहा था कि कुतुबमीनार से कूद जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा. ये सभी लोग झूठे हैं. भाजपा वालों ने कहा था कि 15 लाख सबके खाते में आयेंगे. किसी के खाते में नहीं आये. सीता सोरेन भी अब इसी झूठी पार्टी में चली गयी. बीज घोटाला का आरोपी बताये जाने के जवाब में नलिन सोरेन ने कहा कि वह भी राज्य सभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग की आरोपी है. केंद्रीय महासचिव ने बताया कि अनेक विकास योजनाओं की आधारशीला रखने के कारण पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा. भाजपा लोगों को बांटने का कार्य कर रही है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 21 अप्रैल को रांची में होनेवाला इंडी गंठबंधन की रैली में जाने की अपील की. जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक सीता सोरेन निश्चित को छोड़कर अनिश्चित के तरफ चली गयी है. सभा को बसंती ज्योतिका मुर्मू , शिवा बास्की, बरुण यादव, सलाम अंसारी, जोन सोरेन, आलोक सोरेन, कालेशवर सोरेन, सत्तार खान, कमिशन सोरेन, दुर्गा मुर्मू ने संबोधित किया. मंच संचालन रामकृष्ण हेम्बरम ने किया. मौके पर बाबुल यादव, गौतम दर्वे, उमा यादव, विजय कापरी,सुरेश सोरेन, निर्मल बेसरा, दिनेश मुर्मू, सोनाराम हासदा, हेमलाल हासदा, संतोष हासदा,चंद्रकान्त मंडल, बुलेश यादव, प्रफुल्ल मंडल,लम्बोदर यादव, मुकेश यादव, प्रदीप कुमार दर्वे, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा झूठे लोगों की पार्टी, सीता सोरेन भी उनके साथ हो गयीं : नलिन
पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने सभी 23 पंचायत के बूथस्तरीय कमिटी की समीक्षा की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement