बासुकिनाथ. स्वीप कार्यक्रम के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय, तालझारी में बिरसा मुंडा हाउस बनाम जयपाल सिंह मुंडा हाउस के बीच बालक वर्ग का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें बिरसा मुंडा टीम विजेता बने. जयपाल सिंह मुंडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 52 रन बनाये. जबकि जवाबी पारी खेलते हुए बिरसा मुंडा के टीम ने तीन ओवर शेष रहते ही 53 रन बना कर जीत हासिल किया. सर्वप्रथम मैच प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जीवन ज्योति चक्रवर्ती ने शारीरिक शिक्षक सुमन कुमार के द्वारा फेंके गये गेंद को अपने बल्ले से मार कर मैच का शुभारंभ किया. विजेता टीम को ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया गया. साथ ही सभी बच्चों को चुनाव का महत्व एवम वोट देने के अधिकार के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं जिसमें कुमारी स्मिता, संगीता कुमारी, मो अनवारूल हक, सनोज कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, प्रेमशंकर पत्रलेख, मीसिल टुडू, विजय गंताई, नेहा कुमारी, रोशन मिश्र, राजकुमार आदि मौजूद थे.
स्वीप के तहत आयोजित क्रिकेट मैच में बिरसा मुंडा टीम बनी विजेता
12 ओवर में 52 रन बनाये. जबकि जवाबी पारी खेलते हुए बिरसा मुंडा के टीम ने तीन ओवर शेष रहते ही 53 रन बना कर जीत हासिल किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement