माता भष्मी देवी गुणगान सह शोभायात्रा निकाली गयी भजनों पर श्रद्धालु झूमते-गाते व जयकारा लगाते रहे मुजफ्फरपुर. मीनापुर प्रखंड के पानापुर स्थित भष्मी देवी मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार को महाअष्टमी के अवसर पर माता भष्मी देवी गुणगान सह शोभायात्रा निकाली गयी. पं रविशंकर दुबे ने पूजा-अर्चना के साथ ही यात्रा का शुभारंभ कराया. माता भष्मी की डोली के साथ गायक अर्जुन यादव समेत अन्य कलाकारों के भजनों पर श्रद्धालु झूमते-गाते व जयकारा लगाते रहे. गुणगान यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर नरियार पानापुर स्थित राम जानकी मठ, पानापुर चौक होते हुए वापस मंदिर प्रांगण लौटी. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने डोली पर सवार माता भष्मी का दर्शन और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.वहीं कांटी के सरमसपुर माईस्थान पर पुजारी जगदीश दास की पूजा-अर्चना के बाद महाष्टमी का विधिवत पूजन कराया गया. दोनों जगहों पर भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. उसके बाद मंदिर प्रांगण में भंडारा का भी आयोजन हुआ. मौके पर केके प्रशांत, रामेश्वर राय, नलिनी रंजन कुमार, राकेश कुमार, प्रकाश कुमार, जितेंद्र पासवान, चंदन कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
Advertisement
कांटी :: चैत्र नवरात्रि पर महाअष्टमी पूजन के बाद निकाली शोभायात्रा
मीनापुर प्रखंड के पानापुर स्थित भष्मी देवी मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार को महाअष्टमी के अवसर पर माता भष्मी देवी गुणगान सह शोभायात्रा निकाली गयी. पं रविशंकर दुबे ने पूजा-अर्चना के साथ ही यात्रा का शुभारंभ कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement