22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला रोड से बाजार समिति शिफ्ट की गयी मछली मंडी

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित कर रहे नाला रोड में स्थित मछली मंडी को एक बार फिर से वहां से हटाकर रामचंद्रपुर सब्जी मंडी में जबरन शिफ्ट कराया गया है.

संवाददाता, बिहारशरीफ

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित कर रहे नाला रोड में स्थित मछली मंडी को एक बार फिर से वहां से हटाकर रामचंद्रपुर सब्जी मंडी में जबरन शिफ्ट कराया गया है. नाला रोड की मछली मंडी काफी दिनों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नासूर बनी हुई थी. मछली मंडी को नाला रोड से हटाने के लिए नगर निगम द्वारा अनेकों बार प्रयास किए गए थे, लेकिन हर बार नगर निगम का प्रयास असफल हो गया था. नगर निगम के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके रामचंद्रपुर बाजार समिति में प्लेटफॉर्म बनाए गए थे. उनके लिए छोटी-छाटी दुकानें भी बनायी गयी हैं. मछलियों को सुरक्षित रखने के लिए शीतगृह की भी व्यवस्था की गयी है. इसके बावजूद मछली विक्रेता वहां जाना नहीं चाहते थे. ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार व मंगलवार को अभियान चलाकर मछली मंडी के विक्रेताओं को बाजार समिति में शिफ्ट कराया गया है. ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मछली विक्रेताओं पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि वहां के कुछ होल सेल विक्रेता मछली के खुदरा विक्रेताओं को बहका कर वहां से जाने से जाने नहीं देना चाह रहे थे. मछली के होल सेल व खुदरा विक्रेताओं की जब लाइसेंस की जांच की गई तो उनके लाइसेंस का नवीनीकरण किया हुआ नहीं पाया गया. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई बरतना शुरू किया और उन्हें नाला रोड से बाजार समिति प्रांगण में शिफ्ट कराया गया. मछली के होली सेल विक्रेताओं को अपना व्यवसाय मारे जाने का डर सता रहा था, जिसकी वजह से होल सेल विक्रेता खुदरा विक्रेताओं को लगातार बहका कर वहां से जाने नहीं देना चाह रहे थे. अब जबकि मछली मंडी को बाजार समिति में शिफ्ट कर दिया गया है, फिर कुछ होल सेल विक्रेता इससे खुश नहीं हैं और वे तरह-तरह की परेशानियां बता रहे हैं.

नाला रोड में लगातार हो रही मॉनीटरिंग :ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि मछली विक्रेता फिर से कहीं नाला रोड में दुकान लगाने न लगे इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. कुछ मछली विक्रेता सुबह में फिर से नाला रोड में अपनी दुकान लगाने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें वहां से खदेड़ कर भगाया गया. उन्होंने कहा कि अब नाला रोड में मछली मंडी नहीं लगाने दी जायेगी.

शहर में दिख रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान का असर

बिहारशरीफ शहर में पहली बार अतिक्रमण हटाओ अभियान का असर दिख रहा है. नाला रोड में नगर निगम और यातायात पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से दो दिन पूर्व अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया था, जिसके तहत स्थायी और अस्थायी रूप से स्थापित की गयी दुकानों के खिलाफ सख्ती से पेश आया था. इसमें पुलिस प्रशासन की टीम और अतिक्रमणकारियों के साथ गहमा-गहमी भी हुई थी, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण अतिक्रमणकारियों के समर्थन पर कोई राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ता आगे नहीं आये थे, जिसके कारण रामचंद्रपुर के नाला रोड में अतिक्रमणकारी पुलिस प्रशासन के सामने कमजोर पड़ गये हैं. सूत्र बताते हैं कि प्रशासन के कुछ कर्मचारी और कुछ राजनीतिक पार्टियों के समर्थन के कारण शहर से लेकर गांव तक अतिक्रमण बढ़ रहा है. सरकारी जमीन से लेकर नदी, पोखर, तालाब और आहर पर दुकान और मकान तैयार हो रहे हैं. फिलहाल शहरवासियों का कहना है कि कितने दिन अतिक्रमणमुक्त अभियान का असर रहता है यह आने वाले वक्त बतायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें