परसा में स्टेट हाइवे पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत
परसा. शीतलपुर-सीवान एसएच 73 पर परसा थाना क्षेत्र के सगुनी के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से सोमवार की देर रात बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. आनन-फानन में बाइक चालक को परिजनों द्वारा परसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक परसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर जमलकी निवासी स्व. सुकदेव साह का 42 वर्षीय पुत्र रमेश साह बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की रात थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ परसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घटना से संबंधित जनकारी लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मंगलवार की सुबह घर शव पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. शव देख पत्नी अनिता देवी, पुत्र प्रिंस कुमार, रिश्वभ कुमार, पुत्र प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, प्राची कुमारी, परिधी कुमारी, भाई देवानन्द साह, किशोर साह, पप्पू साह समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक युवक सोमवार की शाम बाइक से सगुनी गया था. घर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे युवक का घटना स्थल पर मौत हो गयी.
मशरक में दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक की मौत
मशरक.
थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर मोड़ के पास मुख्य मार्ग एसएच 90 पर दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मृतक के सगे भाई सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार को देर शाम 8 बजे के करीब की है. मृतक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृतपुरा बंगरा गांव निवासी स्वर्गीय देवशरण शर्मा का पुत्र 36 वर्षीय मुन्ना शर्मा बताया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल मृतक का छोटा भाई 24 वर्षीय योगेन्द्र शर्मा और मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी अलाउद्दीन के पुत्र अरमान को मशरक सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया. घटना की सुचना पर पहुंची बैकुंठपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार मृतक अपने छोटे भाई के साथ डुमरसन बाजार से घर लौट रहा था. तभी हमीदपुर मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी.
नगरा में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक ने तोड़ा दम
नगरा. थाना क्षेत्र के नगरा चौक के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. उक्त मृतक युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ा जगदीशपुर निवासी अब्दुल सलीम का 34 वर्षीय पुत्र मो. इमरान अंसारी बताया जाता है. घटना स्थल से प्राप्त जानकारी अनुसार छपरा की तरफ जा रही बाइक को ट्रक ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ठोकर इतना जबरदस्त था की युवक के शरीर के कुछ हिस्से पर ट्रक चढ़ गया था. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग, स्थानीय दुकानदार व नगरा थाना के पुलिसकर्मियों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा के रामपुर कला केंद्र में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने डाॅ. विनोद कुमार ने स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही युवक ने दम तोड दिया. घटना की खबर मिलने पर लोग आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. वहीं इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि घटना स्थल से ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए आगे की करवाई की जा रही.