गया. गरीब रथ में अब यात्रा और सुखद होगी. ट्रेन को एनएचबी कोच में लैस कर दिया गया है. अब यात्रियों को सफर करने में काफी आराम होगा. एलएचबी कोच होने से सीट के साथ-साथ लाइट सिस्टम को भी बदला गया है. यहीं नहीं, नये थर्ड एसी इकोनॉमी कोच से बदला गया है. गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के दौरान झटके काे महसूस नहीं करेंगे. जहां-जहां ट्रेन रूकेगी, वहां-वहां अलार्म भी बजेगा. गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से साप्ताहिक ट्रेन है. इस ट्रेन को एलएचबी कोच में बदले के लिए पिछले साल एक विशेष बैठक हुई थी. गौरतलब है कि एलएचबी कोच ज्यादा आरामदेह होता है. इसमें आवाज ज्यादा परेशान नहीं करेगी. इसका साउंड लेवल 60 डेसीबल का होता है. जबकि आइसीएफ कोच का साउंड लेबल 100 डेसीबल होता है. एलएचबी कोच में दो डिब्बे अलग तरह से कपलिंग की जाती है कि दुर्घटना होने पर डिब्बे एक के ऊपर एक न चढ़ें. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की यात्रा सुखद करने के लिए ट्रेनों को एलएचबी कोच से लैस किया रहा है. इसी कड़ी में गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी कोच से लैस किया गया है. इस ट्रेन में चार्जिंग से लेकर हर सुविधा प्रदान की जायेगी. साथ ही सीट के साथ-साथ लाइटों में भी बदलाव किया गया है.
BREAKING NEWS
अब गरीब रथ का सफर होगा और आरामदायक, लगाये गये एलएचबी कोच
गरीब रथ में अब यात्रा और सुखद होगी. ट्रेन को एनएचबी कोच में लैस कर दिया गया है. अब यात्रियों को सफर करने में काफी आराम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement