बोकारो. चिन्मय विद्यालय बोकारो के स्टूडेंट्स ने विभिन्न विषयों के ओलिंपियाड में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर कई मेडल प्राप्त किया है. इनमें स्कूल के श्रीवत्स चटर्जी, सौम्य साकेत, ओम दिव्यदर्शी, निशांत राज, आदित्य नारायण सिंह, आयुष तिवारी व शिवांश कुमार शामिल हैं. कक्षा नौंवी के छात्र श्रीवत्स चटर्जी ने अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन ऑफ कंप्यूटर ओलिंपियाड में रैंक वन, इंटरनेशनल फाउंडेशन मैथ ओलंपियाड में जोनल रैंक वन, इंटरनेशनल फाउंडेशन साइंस ओलंपियाड में सिल्वर मेडल, इंटरनेशनल फाउंडेशन हिंदी ओलंपियाड में गोल्ड मेडल व इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ संस्कृत ओलंपियाड में गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रतिभा का परिचय दिया. कक्षा नौवीं के छात्र सौम्य साकेत ने इंटरनेशनल फाउंडेशन साइंस ओलिंपियाड में रैंक वन, इंटरनेशनल फाउंडेशन रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड ओलिंपियाड में जोनल रैंक वन, इंटरनेशनल फाउंडेशन स्पेल टैलेंट ओलंपियाड में गोल्ड मेडल, इंटरनेशनल फाउंडेशन हिंदी ओलंपियाड में सिल्वर मेडल, इंटरनेशनल फाउंडेशन इंग्लिश ओलिंपियाड में ब्रांज व इंटरनेशनल फाउंडेशन मैथ ओलंपियाड में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. नौवीं कक्षा के हीं ओम दिव्यदर्शी ने सिल्वर व ब्रांड मेजल जीते. निशांत राज ने दो सिल्वर मेडल, आदित्य नारायण सिंह ने एक सिल्वर दो ब्रॉन्ज मेडल, आयुष तिवारी ने सिल्वर मेडल व शिवांश कुमार ने स्वर्ण पदक जीत स्कूल का मान बढ़ाया. विशिष्ट योगदान के लिये प्राचार्य सूरज शर्मा भी हुए सम्मानित स्कूल के प्राचार्य सूरज शर्मा को भी उनके विशिष्ट योगदान के लिए फॉउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया है. सभी मेधावी छात्रों को विद्यालय के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय व प्राचार्य सूरज शर्मा ने विशेष प्रार्थना सभागार में सम्मानित किया. कहा : किसी भी विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. किसी भी बड़े प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, जो हमारे विद्यालय के सफलता के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा. विद्यालय के उप-प्राचार्य नरेंद्र कुमार, प्रभारी गोपाल चंद्र मुंशी व शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित कक्षा सातवीं से दसवीं तक के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
ओलिंपियाड में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर जीते दर्जनों मेडल
चिन्मय विद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement