गोड्डा जिले में रामनवमी को लेकर जिले भर की पुलिस अलर्ट है. मंगलवार को जिले के विभिन्न हनुमान मंदिरों में राम नवमी के अवसर पर पूजा-पाठ का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर जिले भर में पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक बुलायी गयी है. साथ ही जिले भर की पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया है. मंगलवार को जिला मुख्यालय में एसडीपीओ जेपीएन चौधरी की अगुआयी में पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, सीओ अनिर रविदास सहित नगर थाना के इंस्पेक्टर दिनेश महली, सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा व जैप के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च को पूरे शहर में घुमाया गया. इसमें भारी संख्या में जैप के जवान शामिल हुए. एसडीपीओ ने इस दौरान बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति व अमन स्थापित करना है. लोग पूजा करें, लेकिन शांति से करें. किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करें. इससे बेवजह तनाव फैलता है. बताया कि पूजा को लेकर सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. रामनवमी में निकलने वाले अखाड़ा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया गया है.
रामनवमी को लेकर जिला मुख्यालय में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
रामनवमी को लेकर जिले भर की पुलिस अलर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement