चक्रधरपुर में बढ़ती तपीश को देख चिकित्सकों ने लोगों को लू और गर्म हवाओं से बचने की दी सलाह
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रचंड गर्मी से शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. इधर, बढ़ती तपीश को देख चिकित्सकों ने लोगों को लू और गर्म हवाओं से बचने की सलाह दे रहे हैं. सुबह दस बजे के बाद से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है. धूप से बचने को लोग छाता, गमछा लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं. तेज गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी रोजाना मजदूरी कर घर परिवार चलाने वाले ठेला चालक, रिक्शा चालक को हो रही है. इधर, भीषण गर्मी को लेकर शहर में पेय पदार्थ जैसे लस्सी, शरबत, कोल्ड ड्रिंक्स आदि की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है.
भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी:
वहीं, पढ़ती गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों को हो रही है. क्योंकि 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में दोपहर 12 से एक बजे तक स्कूलों का संचालन हो रहा है. वहीं, छुट्टी के बाद विद्यार्थी को घर जाने में डेढ़ से दो बजे लग रहा है. इस प्रचंड गर्मी में उन्हें स्कूल आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है. इससे कई बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं. इसे लेकर बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को स्कूल के समय में बदलाव करने की आवश्यकता है.