जमशेदपुर.
रामनवमी को लेकर मंगलवार को भीषण गर्मी में भी बाजार में पूजन सामग्री, महावीरी पाताका, गमछा, टोपी खरीदने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सबसे अधिक महावीरी पताका और बांस की खरीदारी करते लोग दिखे. कोई कंधे पर, तो कोई साइकिल या बाइक पर अपने घरों पर महावीरी पताका फहराने के लिए बांस ले जा रहा था. अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रीराम के झंडे, भगवा गमछा, पट्टा की भारी बिक्री से उत्साहित दुकानदारों ने इस बार विशेष तैयारी की है. शहर में झंडा, पताका, तोरण की करीब 100 से अधिक दुकानें हैं. व्यापारियों ने बेहतर कारोबार होने की संभावना जतायी है. व्यापारियों ने बताया कि इस बार शहर में लगभग एक करोड़ रुपये के पताके बिकने का अनुमान है.
हिंदू नववर्ष से शुरू है पताकों की बिक्री
महावीरी पताके, भगवा झंडे, गमछा, चुनरी आदि के थोक विक्रेता गिरिधारी लाल खेमका ने बताया कि इस बार उन्होंने लगभग 30 लाख रुपये का माल तैयार करवाया है. उन्होंने बताया कि भगवा झंडे, गमछे व चुनरी की बिक्री तो हिंदू नववर्ष के दिन से ही शुरू हो गयी. लेकिन, बाजार में तेजी सप्तमी से है. मंगलवार को उन्होंने थोक व खुदरा में कुल 10 लाख रुपये का कारोबार किया. नवमी के दिन भी अच्छी खासी बिक्री होने की उन्हें उम्मीद है.
30 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के झंडे
गिरिधारी लाल खेमका ने बताया कि बाजार में हुनमान पताका 30 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के हैं. ऑर्डर देने पर 15 हजार से 20 हजार रुपये तक के झंडे बनाये जा रहे हैं. बड़े झंडे अखाड़ा कमेटियां ऑर्डर देकर बनवाते हैं. झंडे की लंबाई के अनुसार उसकी कीमत होती है. 41 मीटर झंडे की कीमत 4000 रुपये पड़ती है. डिजाइन का अलग से चार्ज लिया जाता है.
करतबबाजी दिखाने के लिए युवा खरीद रहे हैं शस्त्र
साकची बाजार में रामनवमी जुलूस में करतबबाजी व झांकी के लिए शस्त्रों की दुकानें लगी हैं. इन दुकानों में तलवार, भाला, गदा, फरसा, त्रिशूल आदि 300 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में मिल रहे हैं. पीतल का गदा दो किलो का 2800 से 3500 रुपये में मिल रहा है. साकची बाजार में शस्त्रों के विक्रेता शाहिद ने बताया कि इनमें अधिक खिलौने वाले शस्त्र हैं.
पूजन सामग्रियों कीमत
महावीरी पताका- 30 से 5000 रुपये तकभगवा गमछा – 30 से 50 रुपये तकपट्टा- 30 से 50 रुपयेभगवा राजस्थानी पगड़ी- 200 से 300 रुपयेचुनरी पीली साड़ी- 140 से 500 रुपये तकबशालू कपड़ा (लाल)- 40 रुपये मीटरशृंगार सामग्री – 60 से 200 रुपये