21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने खगड़िया लोकसभा से भरा परचा

एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने खगड़िया लोकसभा से भरा परचा

खगड़िया. एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास के प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा ने खगड़िया लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का परचा भरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमित कुमार पांडे के कार्यालय कक्ष में पहुंचकर उन्होंने नामांकन का परचा दाखिल किया. इस दौरान एनडीए गठबंधन के घटक दल के जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत आदि मौजूद थे. नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्वात एनडीए गठबंधन के उक्त नेताओं ने जीत का दावा किया. मालूम हो कि खगड़िया लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के अजय कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.

40 डिग्री गर्म तापमान में भी डटे रहे समर्थक, समाहरणालय के बाहर प्रत्याशी का करते रहे इंतजार

खगड़िया. मंगलवार को जिले का तापमान 40 डिग्री रहा. धूल के साथ पछुआ गर्म हवा चल रही थी. लोगों को झुलसाने वाली हवा थी. लोग चेहरा व सिर ढककर सभा को सुनते रहे. धूप इतनी गर्म थी कि खुले आसमान के नीचे कुछ मिनट रुक पाना मुश्किल था. तभी लोजपा (आर) के टिकट पर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा पार्टी सहित एनडीए गठबंधन में शामिल दल भाजपा,जदयू,हम आदि के जिलाध्यक्ष एवं सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन का परचा दाखिल करने समाहरणालय पहुंचे. मुख्य गेट पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ने प्रत्याशी सहित चार प्रस्तावक को ही गेट के भीतर जाने की अनुमति दी. शेष लोगों को मुख्य गेट के बाहर ही रोक दिया. मालूम हो कि नामांकन पत्र की जांच सहित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष उसे प्रस्तुत करने में एक घंटे से अधिक समय लगा. इस बीच एनडीए गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता तपती धूप की परवाह किये बगैर प्रत्याशी के वापस आने का इंतजार में बाहर डटे रहे.

नामांकन में तीन जिले की पुलिस वारंटी व फरारी की गिरफ्तारी के लिए कर रही थी इंतजार

खगड़िया सहित समस्तीपुर जिले के हसनपुर व सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर की पुलिस वारंटी एवं फरारी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए नामांकन कक्ष के बाहर मुस्तैद थी. अगर ऐसे कोई व्यक्ति प्रत्याशी बनकर नामांकन कराने अथवा प्रस्तावक बनकर समाहरणालय पहुंचते हैं तो उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा द्वारा दिये गए हैं. सूत्र बताते हैं कि फरारी एवं वारंटियों की सूची के साथ समाहरणालय में पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. मालूम हो कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में हसनपुर एवं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. इन दोनों विस क्षेत्र के भी प्रत्याशी भी नामांकन कराने समाहरणालय आएंगे. बताया जाता है कि समस्तीपुर तथा सहरसा जिले के पुलिस पदाधिकारी को भी वारंटी एवं फरार अभियुक्तों की सूची के साथ नामांकन परिसर खगड़िया में तैनात किया गया है.

नामाकांन के दौरान सक्रिय हो जाते हैं ये पदाधिकारी

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लिए बीते 12 अप्रैल से नामांकन जारी है. 12 अप्रैल को एक भी प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. जबकि 13 एवं 14 को अवकाश के कारण प्रत्याशी नामांकन पत्र नहीं भर पाए. वहीं 15 को एक तथा 16 अप्रैल को 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मालूम हो कि नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले प्रत्याशी एवं अनेक प्रस्तावक डीएम कार्यालय के नीचे स्थित बरामदे पर बने हेल्प डेस्क के पास पहुंचते हैं. जहां नामांकन पत्र की जांच सहित कुछ जरूरी पूछताछ किये जाते हैं. बीते दो दिनों से यानि जब प्रत्याशी नामांकन कराने पहुंचते हैं तो कुछ पुलिस पदाधिकारी भी हेल्प डेस्क के पास पहुंचकर प्रत्याशी एवं प्रस्तावक के नाम व पते अपने डायरी में नोट करते हैं. पड़ताल किये जाने पर यह जानकारी मिली कि यहां हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले चार थाना हसनपुर, सिंघिया, बिथान एवं एक अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी को यहां उक्त सूची के साथ भेजा गया है. सूत्र बताते हैं कि सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र स्थित थाना के भी पुलिस यहां तैनात हैं. अगर, खगड़िया जिले की बात करें तो नामांकन के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी स्वंय हेल्प डेस्क के पास सक्रिय दिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें