जाले (दरभंगा). कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से जलवायु अनुकूल खेती परियोजना के लाभार्थी किसानों के यहां फसल की कटनी मंगलवार को करायी गयी. मौके पर डीएओ विपिन बिहारी सिन्हा भी उपस्थित थे. इस क्रम में रतनपुर में मौजूद किसानों से बात करते हुए कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जलवायु अनुकूल खेती करना अच्छे उत्पादन के लिए जरूरी है. जिला के विभिन्न प्रखंडों में फसल कटनी के आंकड़ों से स्पष्ट कि 15 नवंबर के आसपास गेहूं की बोआई करने वाले किसानों को अच्छा उत्पादन प्राप्त हुआ है. अधिकांश किसानों को 35 से 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादकता हुआ है. 10 नवंबर के आसपास बोआई करनेवालों को 40 से 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन हुआ है. मौके पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर, उद्यान वैज्ञानिक डॉ प्रदीप विश्वकर्मा, लोकेंद्र कुमार, अमन कुमार, किसान रजत ठाकुर, गोपी कृष्ण ठाकुर, अरुण ठाकुर आदि मौजूद थे.
जलवायु अनुकूल खेती परियोजना के तहत किसानों को मिला बेहतर उत्पादन
कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से जलवायु अनुकूल खेती परियोजना के लाभार्थी किसानों के यहां फसल की कटनी मंगलवार को करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement