रांची. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को रिम्स में बन रहे क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रिम्स निदेशक से प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की. उन्होंने रिसेप्शन, ओपीडी, माइनर ओटी, वार्ड आदि के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी और संवेदक को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
भवन में आंतरिक साज-सज्जा का काम अभी होना है. इस संबंध में निदेशक से पूरा विवरण मांगा गया है. भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से विभाग में रेटिना विशेषज्ञ, डायबिटिक रेटिनोपैथी और छोटे बच्चों के नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सक अपनी सेवा देंगे. इस लिहाज से यहां फर्नीचर, बेड के अलावा मॉड्यूलर ओटी भी तैयार किया जाना है. उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार को जल्द ही बिजली-पानी का कनेक्शन करने के साथ ही उपकरणों को लगाने का निर्देश दिया है. संभावना है कि अगले कुछ महीनों में कार्य पूरे कर लिये जायेंगे.स्वास्थ्य सचिव ने क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर सचिव ने नाराजगी जतायी, संवेदक को दिया निर्देश.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement