22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समाज के साथ गुरुजी के रिश्ते को झुकने नहीं देंगे : कल्पना

आदिवासी समाज के साथ गुरुजी के रिश्ते को झुकने नहीं देंगे : कल्पना

बेंगाबाद के धुमाडीह मैदान में झामुमो का प्रबुद्ध लोगों से संवाद कार्यक्रम

प्रतिनिधि, बेंगाबाद

बेंगाबाद के धुमाडीह मैदान में मंगलवार को आदिवासी समाज की सामाजिक व्यवस्था को संभालने वाले झामुमो से जुड़े प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचीं. यहां पर समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. पारंपरिक तरीके से हुए स्वागत से कल्पना सोरेन अभिभूत हो गई. इस दौरान दिवंगत पूर्व विधायक सालखन सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कल्पना ने कहा कि समाज की व्यवस्था देखने वाले लोगों में उत्साह के साथ आक्रोश भी है. गुरुजी के प्रति समर्पण देख उसे काफी हिम्मत मिली है. उन्होंने कहा कि इसी तरह की हिम्मत को बनाये रखें. झारखंड को झुकने नहीं दिया जायेगा. विपक्ष की साजिशों का कड़ा जवाब दिया जाएगा.

उलगुलान न्याय महारैली का दिया निमंत्रण : ल्पना सोरेन ने आगामी 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया. संथाली भाषा में हुई संवाद कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया.

गुरुजी ने समाज को बेड़ियों से कराया आजाद : इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने उन्हें धुमाडीह मैदान को झामुमो के लिए ऐतिहासिक मैदान बताया. कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन इस मैदान में आ चुके हैं. यहां से समाज को एकजुट किये और महाजनी प्रथा के खिलाफ चलाई जा रही आंदोलन का हिस्सा बनाकर आंदोलन को आगे बढ़ाएं. उन्होंने समाज को बेड़ियों से आजाद कराया. सामाजिक व्यवस्था को संभालने वाले मांझी हड़ाम, जोगमांझी, परानिक, नायके सहित अन्य को पहचान गुरुजी ने ही दिलाई और तत्कालीन हेमंत सोरेन की सरकार ने इस परंपरा को मजबूती प्रदान की. झामुमो कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज हेमंत सोरेन के बेकसूर होने के बाद भी भाजपा ने साजिश के तहत जेल में डाला है, जिससे शिबू सोरेन व पूरा परिवार दुखी है. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि समाज कल्पना सोरेन के साथ खड़ा है. कार्यकर्ताओं के जज्बात को देख कल्पना सोरेन काफी खुश दिखीं. अध्यक्षता केशो मुर्मू व संचालन नुनुराम किस्कू ने किया. मौके पर सोमरा बास्के, सुरेंद्र सोरेन, चंदन मुर्मू, शिबू मुर्मू, मंजू मरांडी, किशुन सोरेन, लुकु हांसदा, बिंदुलाल मरांडी, रामकिशोर टूडू, अनिल हांसदा, सहदेव मुर्मू, बड़की किस्कू, भारती सोरेन, ग्रेसी किस्कू, बबली मरांडी, प्रमिला मेहरा सहित कई लोग उपस्थित थे.

कार्यकर्ताओं ने किया कल्पना सोरेन का स्वागत गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पालमो, बेरदोंगा व बजटो में झामुमो कार्यकर्ताओं ने कल्पना सोरेन का स्वागत किया. इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य डॉ. सरफराज अहमद भी मौजूद थे. इससे पूर्व वह राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद के आवास पर पहुंचीं. यहां पर राजनीतिक चर्चा की गई. इसके बाद रांची जाने के क्रम में वह उक्त पंचायतों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

रिपोर्ट अशोक शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें