दुर्गापुर. शहर के बेनाचिटी इलाके में पागल कुत्तों का उत्पात मचा हुआ है. बीते कुछ दिनों से पागल कुत्तों के काटने से आधे दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. इलाके में दहशत का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 14 व 19 से लगे इलाके में दो अलग-अलग पागल कुत्तों ने करीब छह लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है. इन लोगों को दुर्गापुर महकमा अस्पताल और निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है. बताया गया है कि कुछ दिन पहले वार्ड 14 के बंगालपाड़ा में स्थानीय व्यवसायी सूरज राय को कुत्ते ने काट लिया था. कुत्ते के काटने के घावों का इलाज करने के बाद वह वर्तमान में इंजेक्शन ले रहे हैं. इसके अलावा दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 19 के सुभाष पल्ली के सुकांत सारणी में एक पागल कुत्ते ने लगातार चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पैदल चल रहे कुछ लोगो को भी उसका निशाना बनाने की खबर है. इस कड़ी में सुकांत सरणी में निर्माण कार्य में काम करने वाले बिहार निवासी रंजीत प्रसाद भी शामिल है.जिनपर काम से घर लौटने के दौरान पागल कुत्ते ने हमला कर दिया. रंजीत प्रसाद का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उनका इलाज दुर्गापुर महकमा अस्पताल में किया गया. भीषण गर्मी में लोग बेहाल हैं. इस दौरान पागल कुत्ते अचानक सड़क पर चल रहे राहगीरों पर हमला कर रहे हैं. इससे लोगो में डर का माहौल है.इलाके के लोगो द्वारा निगम प्रशासन को जानकारी दी गई है.निगम प्रशासन की ओर से समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया है. वहीं, इलाके के लोगों ने डॉग कैचर को भी खबर दी है.
Advertisement
पागल कुत्तों का उत्पात, काटने से कई लोग जख्मी
शहर के बेनाचिटी इलाके में पागल कुत्तों का उत्पात मचा हुआ है. बीते कुछ दिनों से पागल कुत्तों के काटने से आधे दर्जन लोग जख्मी हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement