रांची. रांची की प्रेरणा सिंह को यूपीएससी की परीक्षा में 271वां रैंक मिला है. प्रेरणा का यह चौथा प्रयास था. दो बार वह पीटी में पास हुई थी. प्रेरणा के पिता डॉ सुबोध कुमार सिंह का निधन 2009 में हो गया था. पिता के निधन ने प्रेरणा को मजबूत बना दिया. पिता के निधन के बाद प्रेरणा की मां ममता सिंह को पशुपालन विभाग में अनुकंपा पर नौकरी मिली. वह वर्तमान में विभाग के कांके स्थित पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान में पदस्थापित हैं. वहां से नेपाल हाउस स्थित सचिवालय में उन्हें प्रतिनियुक्त किया गया है. ममता सिंह ने बताया कि पिता के निधन से वह टूट गयी थी. तब वह नौ साल की थी. लेकिन, बेटी ने हिम्मत नहीं हारी. 2011 में बोकारो डीपीएस से 10वीं की परीक्षा पास की. 2013 में रांची डीपीएस से 12वीं की परीक्षा पास की. बाद में दिल्ली के मिरांडा हाउस से स्नातक व जामिया मिलिया से स्नातकोत्तर की डिग्री ली. इसके बाद प्रेरणा ने एक निजी संस्थान में नौकरी भी ली. लेकिन, वह यूपीएससी करना चाहती थी.
पिता के निधन ने प्रेरणा को बनाया मजबूत, यूपीएससी में हुई सफल
रांची की प्रेरणा सिंह को यूपीएससी की परीक्षा में 271वां रैंक मिला है. प्रेरणा का यह चौथा प्रयास था. दो बार वह पीटी में पास हुई थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement