12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाटपाड़ा के वाइस चेयरमैन की पत्नी को सीबीआइ के नाम से आया फोन, बेटी के अपहरण की मिली धमकी

उत्तर 24 परगना की भाटपाड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन व भाटपाड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष देवज्योति घोष की पत्नी उर्मिला घोष को सीबीआइ के नाम से एक फोन आया, जिसमें बेटी के अपहरण की धमकी दी गयी.

– 40 लाख रुपये की मांग की गयी

-घटना के बाद बैरकपुर के तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक ने अर्जुन सिंह पर साधा निशाना, अर्जुन सिंह ने भी किया पलटवार

– जिस नंबर से आया था फोन, जांच में पाकिस्तान का नंबर बताया जा रहा

भाटपाड़ा. उत्तर 24 परगना की भाटपाड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन व भाटपाड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष देवज्योति घोष की पत्नी उर्मिला घोष को सीबीआइ के नाम से एक फोन आया, जिसमें बेटी के अपहरण की धमकी दी गयी. साथ ही 40 लाख की मांग की भी की गयी. फोन करनेवाले ने कहा कि उनकी बेटी सीबीआइ हिरासत में है. 40 लाख रुपये देकर सेटिंग कर सकते हैं. यह भी धमकी दी गयी है कि पैसे नहीं देने पर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया जायेगा. फोन आने के बाद ही देबज्योति घोष और उनकी पत्नी ने कई बार बेटी से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उसका फोन बजता रहा, पर उसने फोन नहीं उठाया. घबरा कर देवज्योति जगदल थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी. फिर बेटी के कॉलेज पहुंचे, तो देखा कि वह कॉलेज में पढ़ रही है. पुलिस ने उस फोन नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन असफल रही. जांच में पता चला है कि जिस नंबर से फोन किया गया था, बताया जा रहा है कि वह नंबर पाकिस्तान का है.

इधर, घटना को लेकर बैरकपुर के तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक और भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने एक-दूसरे पर निशाना साधा. घटना की सूचना मिलते ही बैरकपुर के तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक, जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम, भाटपाड़ा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सौरभ सिंह सहित कई तृणमूल नेता देबज्योति घोष के घर पहुंचे थे.

वहां पार्थ भौमिक ने अर्जुन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें इस वक्त केवल एक हारे हुए दोस्त का चेहरा ही नजर आ रहा है. यह जानते हुए कि हार निश्चित है, सीबीआइ के नाम पर फर्जी नंबरों के जरिये बाहर से धमकी दिलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि जब कोई युद्ध में हार जाता है, तो उसके पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचता है. श्री भौमिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिसने भी अर्जुन का होकर ऐसा किया है, उन्हें याद रखना होगा कि 2026 तक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं, प्रशासन उनके हाथ में ही है. ऐसा किसने किया है, यह एक दिन सामने आयेगा. उन्हें अर्जुन भी नहीं बचा पायेंगे.

इधर, इस मामले में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने भी पार्थ भौमिक पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें थाने में शिकायत दर्ज करानी चाहिये. जो भी ऐसा कर रहा है, पुलिस उसे गिरफ्तार करे. पुलिस तो तृणमूल की दास है. तुरंत पता चल जायेगा कि ऐसा किसने किया है. उन्होंने कहा कि असल में पार्थ भौमिक को सोते-जागते अर्जुन सिंह का भूत दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें